रतन टाटा को KISS ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड:सोशल डेवलपमेंट और कॉर्पोरेट लीडरशिप के लिए मिला सम्मान, 2021 में की थी घोषणा

टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा को सोमवार को प्रतिष्ठित KISS ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड-2021 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवॉर्ड सोशल डेवलपमेंट और कॉर्पोरेट लीडरशिप के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है। सोमवार को रतन टाटा के घर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां KIIT-KISS के फाउंडर और कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो. अच्युत सामंत ने उन्हें यह अवॉर्ड सौंपा। 2021 में की थी अवॉर्ड की घोषणा इस पुरस्कार की घोषणा 2021 में की गई थी, लेकिन तब COVID महामारी के कारण यह पुरस्कार रतन टाटा प्राप्त करने में असमर्थ थे। अवॉर्ड मिलने के बाद कहा, 'मैं यह सम्मान पाकर बेहद खुश हूं। यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण है।' डॉ. सामंत ने कहा, 'रतन टाटा को आज इस पुरस्कार से सम्मानित करना सौभाग्य की बात है। रतन टाटा के सोशल वर्क और लीडरशिप ने मुझे बचपन से ही प्रभावित किया है। मेरे पिता टाटा कंपनी के कर्मचारी थे। तब से मैं उनका सम्मान करता हूं। ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड KIIT और KISS का सर्वोच्च सम्मान है। जो दुनियाभर में मानवीय कार्य करने वाले व्यक्तियों और ऑर्गेनाइजेशन को मान्यता देने के लिए डेडीकेटेड है। इसकी शुरुआत 2008 में डॉ. अच्युत सामंता ने की थी। पद्म विभूषण और पद्म भूषण से हो चुके सम्मानित अपने करियर के दौरान उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें भारत के दो सबसे बढ़े नागरिक पुरस्कारों 2008 में पद्म विभूषण और 2000 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है। हाल ही में रतन टाटा को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पहले 'उद्योग रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट सिविल ऑनर 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। रतन टाटा ने विरासत को नए मुकाम पर पहुंचाया 85 साल के रतन टाटा ने उन्हें सौंपी गई विरासत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। उन्होंने एअर इंडिया एयरलाइंस जो 1950 के दशक में टाटा के एंपायर से सरकार के पास जा चुकी थी, उसे वापस अपने एंपायर में शामिल किया है। रतन टाटा की लीडरशिप में TCS पब्लिकली ट्रेड कंपनी बनी और टाटा मोटर्स को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया गया। रतन टाटा के 5 बिजनेस लेसन 1. रिस्क टेकर 2. डिसीजन मेकर 3. आइडिएटर 4. लीडर 5. इनोवेटर

source https://www.bhaskar.com/business/news/ratan-tata-receives-kiss-humanitarian-award-132914735.html

Comments