सीएम भजनलाल शर्मा ने जिलों में बनाए प्रभारी मंत्री:उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को सौंपा 50 जिलों का प्रभार, योग दिवस पर जिलों में रहने के निर्देश
सीएम भजनलाल शर्मा ने सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्रियों सहित 21 मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया हैं। प्रभार सौंपने के साथ ही मंत्रिमण्डल सचिवालय ने सीएम भजनलाल शर्मा की अनुमति से प्रभारी मंत्रियों को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर उनके प्रभार वाले जिलों में आय़ोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। हालांकि मंत्रियों को अपनी सुविधानुसार अपने प्रभार वाले जिलों में शुक्रवार को आय़ोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की छूट दी गई हैं। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को अजमेर और केकड़ी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले का प्रभार सौंपा गया हैं। किरोड़ीलाल मीणा को भी बनाया दो जिलों का प्रभारी सीएम भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को भी दो जिलों का प्रभारी नियुक्त किया हैं। सीएम ने किरोड़ी को अलवर औऱ खैरथल-तिजारा जिले का प्रभारी बनाया हैं। हालांकि किरोड़ीलाल मीणा ने लोकसभा चुनावों से लेकर अभी तक मंत्री के तौर सक्रिय नहीं दिखे हैं। वहीं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवंसर को बीकानेर व अनूपगढ़ और उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को दौसा और गंगापुर सिटी जिले का प्रभारी बनाया गया हैं। इन मंत्रियों को भी बनाया जिलों का प्रभारी
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/cm-bhajanlal-sharma-appointed-ministers-in-charge-in-districts-133200266.html
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/cm-bhajanlal-sharma-appointed-ministers-in-charge-in-districts-133200266.html
Comments
Post a Comment