स्पाइसजेट के चौथी और तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित:Q4FY24 में एयरलाइन का मुनाफा ₹127 करोड़ रहा, Q3 में ₹298 करोड़ का लॉस हुआ था

कर्ज में डूबी एयरलाइन स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही और तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का जनवरी-मार्च (Q4FY24) तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार (YoY) बढ़कर ₹127 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी को ₹6.2 करोड़ का लॉस हुआ था। एयरलाइन को अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY24) तिमाही में ₹298 करोड़ का लॉस हुआ था। एक साल पहले की समान तिमाही (Q3FY23) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹110 करोड़ रहा था। जहां, दूसरी कंपनियां अभी वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। वहीं एयरलाइन को चौथी तिमाही और तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने में काफी देरी हो चुकी है। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजों के लिए बोर्ड की बैठक की तारीख की सूचना जल्द ही दी जाएगी। चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹1,663 करोड़ रहा स्पाइसजेट के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 18% की कमी आई है। FY24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹1,663 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY23 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹2,043 करोड़ रहा था। तीसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹1850 करोड़ रहा था इसके अलावा स्पाइसजेट की कंसॉलिडेटेड आय यानी रेवेन्यू FY24 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर ₹1850 करोड़ रहा था। वहीं एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY23 की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹2,263 करोड़ रहा था। वित्त वर्ष 2024 में ₹422 करोड़ का लॉस हुआ वहीं स्पाइसजेट को पूरे वित्त वर्ष 2024 में ₹422 करोड़ का लॉस हुआ। वित्त वर्ष 2023 में एयरलाइन को ₹1,512 करोड़ का घाटा हुआ था। वहीं कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर ₹6,778 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू ₹8,576 करोड़ रहा था। कंसॉलिडेटेड यानी पूरी कंपनी की रिपोर्ट कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। स्पाइसजेट का शेयर आज 7.71% चढ़ा रिजल्ट आने से पहले स्पाइसजेट का शेयर आज 7.71% की तेजी के साथ 55.89 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक साल में स्पाइसजेट के शेयर ने 82% का रिटर्न दिया है। एयरलाइन का मार्केट कैप 4.43 हजार करोड़ रुपए हो गया है।

source https://www.bhaskar.com/business/news/spicejet-profit-in-q4fy24-was-127-crore-the-airline-had-a-loss-of-298-crore-in-q3fy24-133326199.html

Comments