शेयर में 390 गुना प्रॉफिट का झांसा देकर लाखों ठगे:फर्जी ऐप डाउनलोड करवाई, फीस के 7.50 लाख रुपए मांगे

इन्वेस्टमेंट (निवेश) के टिप्स बताने और शेयर में प्रॉफिट कमाने का झांसा देकर ठगों ने युवक से 18.50 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने युवक से फर्जी ऐप डाउनलोड करवाई और रुपए निवेश करवाए। ठगों ने यह भी दावा किया कि कंपनी नए प्रोग्राम में इन्वेस्टर के रुपए 100 दिनों में 390 गुना करके देगी। मामला अजमेर का है। साइबर थाना प्रभारी मनीष चारण ने बताया- पराग मांदेल निवासी नासिक हाल दाता नगर जटिया हिल्स, अजमेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें राहुल निरंजन शाह और उसकी असिस्टेंट प्रिया देसाई पर 18 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। निवेश के टिप्स के लिए जॉइन किया ग्रुप पराग ने रिपोर्ट में बताया- उसने इन्वेस्ट के टिप्स के लिए 31 मई 2024 को बीआरपी फंड ग्रो टूगेदर नाम से वॉट्सऐप ग्रुप जॉइन किया था। उस समय ग्रुप में 250 से अधिक सदस्य थे। दावा किया गया था कि ब्लैकरॉक पेसिफिक फंड नाम की कंपनी इसे संचालित करती है। इसमें फाइनेंशियल एडवाइजर राहुल निरंजन शाह और असिस्टेंट प्रिया देसाई विभिन्न शेयरों से संबंधित जानकारी दिया करते हैं। रुपए 390 गुना करने का झांसा दिया पराग ने बताया- इस ग्रुप पर जून महीने में यह जानकारी दी गई कि कंपनी एक प्रोग्राम लॉन्च कर रही है, जिसमें निवेशकों के पैसे 100 दिन में 390 गुना किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें बताया कि यदि यह लक्ष्य पूरा हुआ तो कंपनी 30 प्रतिशत कमीशन लेगी, वरना सदस्यों से कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा। कंपनी इसके लिए सदस्यों को फाइनेंशियल सब अकाउंट उपलब्ध कराएगी, जिसके जरिए वे प्री ट्रेडिंग टाइम में भी शेयर खरीद और बेच सकेंगे। फर्जी ऐप डाउनलोड कराई पीड़ित ने बताया- 19 जून 2024 को उसे ग्रुप में ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया, जो बीआरपी प्रो के नाम से था। शुरुआत में मैंने इसमें कोई राशि नहीं डाली, लेकिन जब देखा कि प्री ट्रेडिंग टाइम में निवेश से फायदा हो रहा है तो 1 जुलाई 2024 को पहली बार 1 लाख रुपए जमा कराए। इसके बाद धीरे-धीरे करीब 18.50 लाख रुपए जमा करा दिए। कुछ दिन बाद अकाउंट चेक किया तो ऐप में करीब साढ़े 34 लाख की राशि जमा दिखाई दे रही थी। रुपए निकालने के लिए जमा करनी होगी फीस पराग ने बताया- मेरे खाते में दिख कहे कुल साढ़े 34 लाख रुपए में से मैंने 20 लाख निकालने के लिए क्लिक किया, लेकिन इसे रिजेक्ट कर दिया गया। इस पर मैंने प्रिया देसाई ने वॉट्सऐप चैट पर बात की तो उसने कहा कि 100 दिन का प्रोग्राम खत्म होने के पहले रुपए निकालना चाहते हैं तो अपने कुल 16 लाख 5 हजार 828 रुपए के प्रॉफिट पर 50 हजार कंसल्टिंग फीस, 15 प्रतिशत प्रोफेशनल टैक्स और 30 प्रतिशत प्रॉफिट शेयरिंग के कुल 7 लाख 72 हजार 622 रुपए देने होंगे। पीड़ित ने बताया- इस पर मैंने अपने अकाउंट में जमा राशि से उनकी फीस काटने की सहमति दे दी, लेकिन इसके लिए मना कर दिया। मुझे कहा गया कि पहले फीस के रुपए जमा कराओ, तभी आपको अकाउंट में से रुपए निकालने की परमिशन मिलेगी। इस पर मुझे ठगी का एहसास हुआ। साइबर थाना प्रभारी ने बताया- पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच आरपीएस विकास कुमार को सौंपी गई है।

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/185-lakh-rupees-stolen-through-online-fraud-133496352.html

Comments