रक्षाबंधन से सजेंगी भाईयों की कलाइयां
बंदियों के बहनों के लिए जेल परिसर में लेटर बाक्स लगाया जाता था और बहनें उस बाक्स में लिफाफों में राखियां भर कर डाल देती थी। इसके अलावा बात करने के लिए वीडियो कालिंग भी करवाई जाती थी लेकिन इस वर्ष जेल मुख्यालय ने जेल परिसर में रक्षाबंधन मानने के लिए आदेश जारी कर दिया है। कोरोना काल के बाद पहली बार बंदियों को राखी बांधी जाएगी।
source https://www.naidunia.com/chhattisgarh/janjgir-champa-brothers-wrists-will-be-decorated-on-raksha-bandhan-8343356
source https://www.naidunia.com/chhattisgarh/janjgir-champa-brothers-wrists-will-be-decorated-on-raksha-bandhan-8343356
Comments
Post a Comment