मारपीट में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत:मधुबनी में पीड़ितों ने आरोपी के आंगन में लाश जलाने की जिद पर किया बवाल, आरोपी अभी फरार
मधुबनी में मारपीट में घायल एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। मौत के बाद गुस्साए लोग शव को आरोपियों के आंगन में जलाने की जिद पर अड़ गए। आरोपी के आंगन में शव जलाने की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से परिजनों से बातचीत कर शव को आरोपी के आंगन में जलाने का फैसला टाल दिया। परिजनों के मान जाने के बाद पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस के सामने आरोपियों के गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिलाने की मांग की। मामला कलुआही थाना के राड़ गांव का है। 19 अगस्त को महिलाओं का आपसी हंसी मजाक हिंसक रुख अख्तियार कर लिया। मारपीट से जख्मी दिनेश महतो की मौत पटना के आईजीएमएस में हो गयी। शव का पोस्टमार्टम कराकर कलुआही के राढ़ लाया गया। शव गांव आते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बेटी ज्योति कुमारी ने गांव के ही विकास महतो, प्रदीप महतो, सिकंदर महतो, भागिया देवी, पार्वती देवी और ममता देवी को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में वादिनी की ओर से कहा गया है कि आरोपियों ने उसके घर पर आकर गाली गलौज की। गलत हरकत करने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने दबिया और कुल्हाड़ी से पिता दिनेश महतो, मां बबिता देवी, दादा चंदर महतो और घर के अन्य सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट में जख्मियों को सदर अस्पताल ले जाया गया था। वहां से दिनेश महतो को डीएमसीएच फिर पटना के आईजीएमज़ में भर्ती कराया गया। वेंटिलेटर पर रखकर इलाज चल रहा था। सोमवार को दिनेश की मौत हो गयी। उसके दो पुत्र और दो पुत्री है। उधर, कलुआही के एसएचओ सपन कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए रेड चल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/madhubani/news/a-person-injured-in-a-fight-died-during-treatment-in-madhubani-133549061.html
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/madhubani/news/a-person-injured-in-a-fight-died-during-treatment-in-madhubani-133549061.html
Comments
Post a Comment