बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत:रात से ही लापता था युवक, ऑटो चला कर परिवार का करता था भरण पोषण
मुजफ्फरपुर में शौच करने गए ऑटो चालक की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई है। शनिवार शाम उसका शव बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की पहचान सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम घाट निवासी किशोर सहनी (35) के रूप में की गई है। उसके दो बच्चे हैं। वह ऑटो चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के भाई हरी सहनी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम नदी किनारे शौच के लिए गया हुआ था। रात पर लोगों ने उसे खूब ढूंढा पर उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह जानकारी मिली कि वह नदी में डूब गया है। स्थानीय एक बच्चे ने घटना के बारे में बताया था। शनिवार की शाम युवक का शव नदी में दिखा, इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/people-saw-the-dead-body-on-the-banks-of-budhi-gandak-133533145.html
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/people-saw-the-dead-body-on-the-banks-of-budhi-gandak-133533145.html
Comments
Post a Comment