दौसा नगर परिषद वार्ड नंबर 17 के उप चुनाव स्थगित:हिम्मत सिंह गुर्जर बोले- संभावित हार का डर से चुनाव करवाए स्थगित; चुनाव आयोग के आदेश को बताया हिटलरशाही

नगर परिषद दौसा वार्ड-17 उप-चुनाव को रिटर्निंग ऑफ़िसर की ओर से आनन फ़ानन में स्थगित करने पर कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश जताया। राजस्थान कांग्रेस कमेटी महासचिव हिम्मत सिंह गुर्जर ने उप चुनाव स्थगित करने पर विरोध जताते हुए कहा- भाजपा की ‘पर्ची’ सरकार को दौसा में संभावित हार का डर सताया हुआ है, इसलिए नगर परिषद दौसा वार्ड -17 के सदस्य का उप-चुनाव स्थगित करवाया गया। आज भादरा नगरपालिका अध्यक्ष उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत से भाजपा पार्टी घबरा गई हैं। उन्होंने कहा- भाजपा कीं ‘पर्ची सरकार’ प्रजातंत्र का गला घोट रही है, भाजपा की यहां जमानत ज़ब्त होती, भाजपा ने यह इसलिए किया यहां डेढ़ महीने बाद उप चुनाव है उसके कारण भाजपा ने चुनाव स्थगित करवाए हैं। भाजपा लोकतंत्र का मज़ाक़ बना दिया इनकी गुंडागर्दी किसी की सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज अभी-अभी आनन फ़ानन में चुनाव आयोग का सहयोग लेकर बिना किसी कारण 5 सितंबर को मतदान होने से पूर्व नगर परिषद दौसा वार्ड-17 उप-चुनाव स्थगित करवा दिया। उन्होंने कहा- दौसा नगर परिषद वार्ड नंबर 17 के उप चुनाव की वोटिंग कल 5 सितंबर को होनी थी। चुनाव आयोग मतदान की पूर्व संध्या पर इस तरह का हिटलरशाही आदेश कैसे निकाल सकता हैं। ‘पर्ची’ सरकार ने चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर चुनाव तो स्थगित करवा दिए पर दबाव दौसा जनता कभी सहन नहीं करेगी भाजपा पार्टी करारा जवाब दिया जायेगा।

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/by-election-of-dausa-municipal-council-ward-no-17-postponed-133591017.html

Comments