आरयूएचएस में 39 फैकल्टी की हुई पदोन्नति:33 प्रोफेसर, 2 सीनियर प्रोफेसर और 4 असिस्टेंट प्रोफेसर बने; डॉ. प्रहलाद धाकड बने मेडिसिन विभाग मे प्रोफेसर
आरयूएचएस में 39 फैकल्टी की पदोन्नति के आदेश जारी हुए है। कुलसचिव हरफूल पंकज की ओर से जारी हुए आदेशानुसार 33 की पदोन्नति कर प्रोफेसर, 2 सीनियर प्रोफेसर और 4 को असिस्टेंट प्रोफेसर बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार डॉ. प्रहलाद धाकड मेडिसिन विभाग मे प्रोफेसर बने है। वर्तमान मे विभागाध्यक्ष मेडिसिन RUHS के रूप मे कार्यरत है। डॉ. प्रहलाद धाकड प्रोफेसर विभागाध्यक्ष को जयपुरिया चिकित्सालय से आरयूएचएस चिकित्सालय मे लगाया गया है।
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/39-faculty-promoted-in-ruhs-133706601.html
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/39-faculty-promoted-in-ruhs-133706601.html
Comments
Post a Comment