सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 96% बढ़कर ₹201 करोड़:जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू ₹2,093 करोड़ रहा; एक साल में 125% चढ़ा शेयर
सुजलॉन एनर्जी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 201 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार यह 96% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 102 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 2,093 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 47.70% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1,417 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। स्टैंडअलोन का मतलब- एक यूनिट का प्रदर्शन स्टैंडअलोन फाइनेंशियल स्टेटमेंट (रिजल्ट) किसी इंडिविजु्अल कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, स्थिति और कैश फ्लो को बाताता है। इसमें उसकी सहायक कंपनियों के नतीजे शामिल नहीं होते हैं। कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। आज सुजलॉन के शेयर में 5.22% की तेजी रही सुजलॉन एनर्जी के शेयर का आज यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को 5.22% चढ़कर 70.99 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 11.32% गिरा है। जबकि पिछले छह महीने में 70.65%, एक साल में 125.01% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 84.39% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 96,740 करोड़ रुपए है। 1995 में हुई थी सुजलॉन एनर्जी की स्थापना सुजलॉन एनर्जी की स्थापना 1995 में हुई थी। कंपनी दुनियाभर के 17 देशों में टेक्नोलॉजी और एनर्जी सॉल्यूसंस प्रोवाइड करती है। छह महाद्वीपों में सुजलॉन एनर्जी की 13,000 से ज्यादा विंड टर्बाइन्स चलती हैं।
source https://www.bhaskar.com/business/news/suzlon-energy-q2-earning-profit-and-revenue-133877974.html
source https://www.bhaskar.com/business/news/suzlon-energy-q2-earning-profit-and-revenue-133877974.html
Comments
Post a Comment