उपचुनाव में सातों सीट पर कांग्रेस ने प्रभारी किए नियुक्त:सागर मावर को मिली रामगढ़ विधानसभा की जिम्मेदारी; राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टेन अजय यादव ने जारी की सूची
कांग्रेस पार्टी में विधानसभा उपचुनावों के लिए सातों सीट पर पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके तहत सागर मावर को रामगढ़ विधानसभा सीट से, झुंझूनूं सीट पर अनिल बोहरा, दौसा सीट पर गिर्राज सैनी, देवली उनियार सीट पर पंकज यादव, खिंवसर विधानसभा सीट पर रामजीराम गुर्जर, सलूंबर सीट पर सोहन तेली और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कमलेश पटेल को प्रभारी नियुक्त किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन यादव की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टेन अजय यादव ने विधानसभा चुनाव में प्रभारी नियुक्त किया है। सागर मावर ने बताया- वे जल्द रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव प्रचार में रहेंगे और उनका मुख्य कार्य विधानसभा में ओबीसी वर्ग की सभी छोटी बड़ी जातियों को साथ लेकर कांग्रेस से जोड़ना होगा और मतदाताओं को कांग्रेस की लाभकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे व निश्चित रूप से कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे।
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/congress-appointed-in-charges-for-all-seven-seats-in-the-by-election-133868263.html
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/congress-appointed-in-charges-for-all-seven-seats-in-the-by-election-133868263.html
Comments
Post a Comment