राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर को:राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व में निस्तारित प्रकरणों से अधिक प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा

राजसमंद में आगामी 14 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर नाथद्वारा में बैठक का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार इस साल की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 14 दिसम्बर को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार आज नाथद्वारा मे बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायालय अवकाशागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संतोष कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों के साथ वर्ष 2024 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर एवं विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत दिनांक 18 नवम्बर के सफल आयोजन एवं संचालन को लेकर चर्चा की। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व में निस्तारित प्रकरणों से अधिक प्रकरणों के निस्तारण पर विचार विमर्श किया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश जीनगर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कच्छावा उपस्थित रहें।

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/rajsamand/news/national-lok-adalat-on-december-14-133943513.html

Comments