शादी के दौरान हर्ष फायरिंग, एक युवक घायल:कटिहार में इलाज जारी, पुलिस कर रही आरोपी की खोज

कटिहार में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग होने से एक युवक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार गोली युवक के पैर में लगी है। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। मनिहारी थाना क्षेत्र के महना शाहपुर तेरासी टोला निवासी घायल निरंजन कुमार ने कहा कि वह अपने भांजे की शादी में भागलपुर से आया है। बुधवार की शाम बारात निकलने के दौरान डीजे बज रहा था। इस दौरान श्रवण यादव नामक युवक ने हर्ष फायरिंग करते हुए गोली चला दिया। गोली छिटक कर उसके पाव में लग गई। इसके बाद शादी समारोह के दौरान अफरा तफरी मच गया। इसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर छापेमारी की जा रही है।

source https://www.bhaskar.com/local/bihar/katihar/news/harsh-firing-during-a-wedding-one-youth-injured-133953910.html

Comments