एम्बुलेंस पर पथराव:तेजपुर गांव में हुआ हादसा, डिलीवरी का केस छोड़कर वापस लौट रहे थे तब किया पथराव
जिले के सदर थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव में एम्बुलेंस पर पथराव का मामला सामने आया है। इस मामले में चालक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। केस छोड़ने के बाद जब वापस रात को 12 बजे लौट रहे थे तब तेजपुर में विधि होटल से महज 500 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बाद चालक ने सूझबूझ से एम्बुलेंस को साइड में खड़ा किया तो बदमाश बाइक से भागते दिखाई दिए। इस वारदात में एम्बुलेंस के आगे का कांच पूरी तरह से टूट गया। स्टाफ का कहना है कि यह वारदात नई नहीं है। इससे पहले भी पेशेंट को ले जाते वक्त डीटीओ ऑफिस के पास पथराव की घटना हो चुकी है। आगे भी ऐसी घटना की संभावना जताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। स्टाफ ने बताया कि यहां ऐसी वारदात आए दिन होने से लोगों में भय का माहौल है।
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/incident-happened-in-tezpur-village-people-were-returning-after-leaving-a-delivery-case-when-they-were-pelted-with-stones-133975115.html
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/incident-happened-in-tezpur-village-people-were-returning-after-leaving-a-delivery-case-when-they-were-pelted-with-stones-133975115.html
Comments
Post a Comment