वाजपेयी की जन्म शती पर तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित:महापौर कुसुम यादव बोलीं- राजनीति के अजातशत्रु थे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शती के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर सुशासन दिवस मनाया गया। इसी क्रम में बड़ी चौपड़ पर स्थित गणेश मंदिर के बाहर अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि कार्यक्रम और तुलसी पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आमजन को तुलसी के पौधे भी बांटा गया। इस दौरान सभी लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद और चेयरमैन अजय यादव, जिला महामंत्री अरुण खटोड़, त्रिलोक खंडेलवाल ने पधारे हुए सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। महापौर कुसुम यादव ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी देश के एक ऐसे नेता थे, जिनकी विरोधी दल भी तारीफ किया करते थे। उन्हें राजनीति के अजातशत्रु माना जाता है। जिस तरह से उन्होंने भारत देश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। उनके लिए हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कारगिल का युद्ध हो या परमाणु परीक्षण सभी कठिनाई वाले कार्यों में उन्होंने निपुणता से सफलता दिलाई। कार्यक्रम में विधायक बालमुकुंद आचार्य, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने अटल बिहारी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान भाजपा नेता चंद्र मनोहर बटवाड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय जैन, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, पार्षद रजत के विश्नोई, महेंद्र पहाड़िया, सुरेश नावरिया, रेखा राठौड़, मनोज मुद्गल, अजय विजयवर्गीय सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/tulsi-worship-program-organized-on-vajpayees-birth-centenary-134182789.html
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/tulsi-worship-program-organized-on-vajpayees-birth-centenary-134182789.html
Comments
Post a Comment