खाचरियावास ने मांगा नितिन गड़करी का इस्तीफा:टोल कंपनीयो और एनएचएआई में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप, बोले- प्रशासन की मिली भगत से हुई दुर्घटना

कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि भांकरोटा में एक्सीडेंट के बाद में अग्निकांड में 13 लोगों की मौत के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का भ्रष्ट तंत्र जिम्मेदार है, (एन एच ए आई) देश का सबसे भ्रष्ट विभाग है प्रशासन की मिलीभगत भ्रष्ट टोल नीति के कारण राजधानी जयपुर के भांकरोटा में दुर्घटना हुई, बेवजह कट खोल दिया गया। उन्होंने- आज तक हजारों करोड़ का टोल वसूल कर चुकी कंपनी ने जयपुर से अजमेर हाईवे का काम पूरा नहीं किया जबकि शर्तों के मुताबिक जितना पैसा वसूल करना था उससे ज्यादा तो टोल कंपनी वसूल कर चुकी है। लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मेहरबानी से टोल कंपनियों को पूरी छूट दी गई है, टेंडर की शर्तों के अनुसार (एन एच ए आई) के अधिकारी टोल कंपनी के मालिक और जिला प्रशासन के लोग पूरी तरह से इस भयंकर एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार है, सबसे ज्यादा जिम्मेदारी टोल कंपनी की है हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों की है इन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करना चाहिए।

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/khachariyawas-demanded-resignation-of-nitin-gadkari-134165894.html

Comments