8वें दीक्षांत समारोह में 2467 छात्रों को मिली डिग्री:जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में सुरेश प्रभु ने स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट, बोले- सीखने का सफर कभी खत्म नहीं होता

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने 8वें दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम और उत्साह के साथ किया। इस अवसर पर कुल 2467 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें 1848 फुल-टाइम और 617 डिस्टेंस एजुकेशन के छात्र शामिल थे। इस समारोह में 32 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर मेडल और 11 ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को सम्मानित किया गया, वहीं 18 छात्रों को पीएचडी की उपाधि भी दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि, पूर्व सांसद और प्रतिष्ठित नीति निर्माता सुरेश प्रभु ने ग्रेजुएट्स और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा, "यहां से आपके सुनहरे भविष्य की शुरुआत होती है।" उन्होंने यह भी कहा कि आज तक ये बच्चे एक सुरक्षित दुनिया में जी रहे थे, लेकिन अब उन्हें असली दुनिया में कदम रखना होगा, जहां उनका सीखने का सफर कभी खत्म नहीं होता। समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत सिंह और सीए कपिल गोयल ने भी अपने विचार साझा किए। इंद्रजीत सिंह ने छात्रों को "3 एच मंत्र" (हार्ट, हेड, हैंड) का पालन करने की सलाह दी, जिसका अर्थ था - दिल से पैशन, दिमाग से ज्ञान और हाथ से कार्य। वहीं, कपिल गोयल ने भारतीय संस्कृति और धार्मिक संदेशों को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन ओ.पी. अग्रवाल और वाइस चांसलर प्रो. विक्टर गंभीर ने भी छात्रों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। वाइस चांसलर ने बताया कि इस वर्ष 10792 विद्यार्थियों को इंटर्नशिप ऑफर हुए हैं, और दो लॉ छात्रों ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विसेज में अपनी जगह बनाई है। इस मौके पर वाइस चेयरपर्सन अमित अग्रवाल ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें समाज एवं राष्ट्र की प्रगति के लिए अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक यादगार पल साबित हुआ, जहां विद्यार्थियों ने पारंपरिक रोब और दीक्षांत कैप में मंच पर अपनी डिग्रियां प्राप्त की।

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/2467-students-received-degrees-in-the-8th-convocation-134237667.html

Comments