इरफान थिएटर फेस्टिवल का समापन, यादों में डूबा जयपुर:अभिषेक मुद्गल के निर्देशन में मंचित हुआ नाटक महारथी, डॉक्यूमेंट्री में बयां हुआ इरफान का जीवन
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इरफान थिएटर फेस्टिवल का समापन इरफान खान की अनमोल यादों और नाटक ‘महारथी’ के शानदार मंचन के साथ हुआ। प्रोग्रेसिव फोरम द्वारा राजस्थान पर्यटन विभाग और कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित इस फेस्टिवल ने इरफान खान के सिनेमा और रंगमंच में योगदान को विशेष श्रद्धांजलि दी। समापन दिवस की शुरुआत इरफान खान की जीवन यात्रा पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री से हुई। इस डॉक्यूमेंट्री में इरफान के साथ काम कर चुके सहयोगियों ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया और उनकी कला के प्रति जुनून को साझा किया। दिन का मुख्य आकर्षण अभिषेक मुद्गल के निर्देशन में नाटक ‘महारथी’ का मंचन रहा। यह नाटक महाभारत के महान योद्धा कर्ण के जीवन पर आधारित था और इसे पारंपरिक छऊ नृत्य कला के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। नाटक की गहनता और कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फेस्टिवल का समापन एक भावनात्मक और सुंदर क्षण के साथ हुआ, जब इरफान की याद में सभी ने आसमान में लालटेन छोड़ी। यह दृश्य हर किसी के दिल को छू गया और इरफान की विरासत को जीवित रखने का वादा करते हुए इस फेस्टिवल का अंत हुआ। फेस्टिवल डायरेक्टर गिरीश कुमार यादव ने कहा, "इरफान थिएटर फेस्टिवल कला और सिनेमा के प्रति इरफान की असीम प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आने वाले वर्षों में, यह फेस्टिवल और भी खास प्रस्तुतियों के साथ लौटेगा।" इस तीन दिवसीय फेस्टिवल ने कला प्रेमियों को इरफान खान की कला, व्यक्तित्व और जीवन दर्शन से रूबरू कराया। यह न केवल उनके योगदान को सम्मानित करता है, बल्कि रंगमंच और सिनेमा को समर्पित एक नए युग की शुरुआत का संकेत भी देता है।
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/irfan-theatre-festival-concludes-jaipur-drenched-in-memories-134259941.html
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/irfan-theatre-festival-concludes-jaipur-drenched-in-memories-134259941.html
Comments
Post a Comment