वॉरेन-टर्टल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स का वार्षिक समारोह सारांश 2025:पहले दिन 500 स्टूडेंट्स ने लिया भाग, एकजुटता और पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

वॉरेन पब्लिक स्कूल एवं टर्टल्स के तीन दिवसीय एनुअल फंक्शन (वार्षिक समारोह) सारांश 2025 की शुक्रवार से शुरुआत हुई। मानसरोवर के दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे इस वार्षिक समारोह में पहले दिन लगभग 500 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसमें छात्रों ने विभिन्न स्वरूपों को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। इसके बाद हिप-हॉप, गुजराती, कंटेम्पररी, राजस्थानी, माइकल जैक्सन तथा जंगल सफारी जैसे विभिन्न नृत्य शैलियों का अ‌द्भुत मिश्रण देखने को मिला। एकजुटता और पर्यावरण बचाने का संदेश कार्यक्रम की एक प्रमुख प्रस्तुति 'वेविंग फ्लैग' रही, जिसमें छात्रों ने चाइनीज फैन के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस प्रस्तुति से स्टूडेंट्स ने एकजुटता का संदेश दिया। इसके अलावा, छात्रों ने हील द वर्ल्ड गीत पर 'पर्यावरण संरक्षण' पर एक सशक्त संदेश दिया, जिसमें जलती हुई गेंद का प्रतीकात्मक प्रयोग करते हुए 'धरती बचाने का संदेश प्रसारित किया गया। इस अवसर पर वॉरेन एंड टर्टल्स ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के निदेशक अरुण सोगानी और अमित सोगानी ने छात्रों की प्रतिभा एवं उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं वॉरेन अकेडमी की प्रिंसिपल कल्पना कौल ने बताया कि हमारे ग्रुप की 7 ब्रांचेज है। हम तीन दिनों में सभी ब्रांच के स्टूडेंट्स को मंच देने की कोशिश करेंगे। हम चाहते है कि हमारे स्कूल के बच्चों में स्टेज परफोर्मेंस के जरिए कॉफिडेंस डवलप हो। जिससे वो अपने जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके। हमने कोशिश की है कि हर स्टूडेंट एनुअल फंक्शन में पार्टिसिपेट करे।

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/warren-turtles-group-of-schools-annual-function-summary-2025-134432736.html

Comments