भास्कर अपडेट्स:ग्वाटेमाला में पुल से नीचे गिरी बस, 51 लोगों की मौत
ग्वाटेमाला में राजधानी ग्वाटेमाला सिटी के बाहरी इलाके में यात्री बस पुल से नीचे गिर गई। इस घटना में 51 लोगों की मौत हो गई है। फायर बिग्रेड अधिकारी एडविन विलाग्रान के मुताबिक कई वाहन आपस में टकराए थे, इसके बाद बस करीब 35 मीटर गहराई में नाले में जा गिरी। आधी बस नाले में डूब गई थी। इसके कारण लोगों को बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। बस प्रोगरेसो से शहर आ रही थी। वहीं, इस घटना पर ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति ने 3 दिन का अवकाश घोषित किया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... लंपी स्किन डिजीज के लिए देश की पहली वैक्सीन को ड्रग्स अथॉरिटी ने लाइसेंस दिया भारत बायोटेक ग्रुप की कंपनी बायोवेट की डेयरी पशुओं को होने वाली बीमारी लंपी स्किन डिसीज के लिए बनाई वैक्सीन को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने लाइसेंस दे दिया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की पहली वैक्सीन है जो तेजी से फैलने वाले वायरल इन्फेक्शन से मवेशियों को बचाएगी। इस बीमारी के लक्षणों में बुखार, त्वचा पर सूजन और लिम्फ नोड्स का बढ़ना शामिल हैं। बायोवेट ने इस वैक्सीन को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के सहयोग से तैयार किया है। इसे बायोलंपीवैक्सीन (Biolumpivaxin) नाम दिया गया है और जल्द ही इसे बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इंस्टाग्राम पोस्ट पर वोटिंग को लेकर विवाद में युवक ने नाबालिग की चाकू मारकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार महाराष्ट्र के वर्धा में एक शख्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुए विवाद में 17 साल के लड़के की हत्या कर दी। यह घटना शनिवार को पिंपलगांव में घटी है। हिंगणघाट थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक महीने पहले पीड़ित हिमांशु चिमने और आरोपी जुमनाके (21) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स से वोट मांगे थे। चिमने को हिमांशु से अधिक वोट मिले। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस मसले को सुलझाने के लिए दोनों शनिवार को मिले। इसी बीच दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपी हिमांशु ने चिमने की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। CBI ने कोंकण रेलवे के चीफ इंजीनियर पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट में करप्शन का आरोप सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने सोमवार को कोंकण रेलवे के चीफ इंजीनियर पर रिश्वतखोरी का केस दर्ज किया है। 2005 बैच के IRSE (भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा) अधिकारी सुमित खजूरिया पर उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट में शामिल पारस रेलटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पेंडिग बिल को मंजूरी देने का आरोप है। इसके साथ ही कंपनी के निदेशकों राजेश कुमार जैन, पुष्प राज सिंह और सुलभ रावत पर एंटी-करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर राशिद को 2 दिन की कस्टडी पैरोल दी, संसद सत्र में शामिल हो सकेंगे जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को दिल्ली हाईकोर्ट ने दो दिन की कस्टडी पैरोल दी है। ये पैरोल उन्हें संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए दी गई है। पैरोल की मांग को लेकर इंजीनियर राशिद कुछ दिनों से भूख हड़ताल पर थे। इसके चलते उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी और उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राशिद को 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था। 2019 से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। राशिद ने जेल में रहते हुए ही 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना का सर्च ऑपरेशन; AK सीरीज की राइफल, गोला-बारूद बरामद जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें में दो AK सीरीज की राइफल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे हथियार बरामद किए गए हैं। सेना के चिनार कॉर्प्स ने X पोस्ट में जानकारी दी कि इंटेलिजेंस की तरफ से इनपुट मिलने के बाद अमरुई के बड़ी मोहल्ला इलाके में यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन अब भी जारी है। गुजरात में अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी गुजरात में अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी शरद सिंघल ने कहा- एक अनजान शख्स की तरफ से लेटर भेजा गया था। जांच जारी है। मणिपुर में सेना का जॉइंट ऑपरेशन, 25 हथियार बरामद किए, 8 उग्रवादी पकड़े भारतीय सेना ने असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मणिपुर के कई जिलों में जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 8 उग्रवादियों को पकड़ा गया। 25 हथियार बरामद किए गए। सेना ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। ऑपरेशन 2 से 4 फरवरी के बीच चलाया गया था। पूरी खबर पढ़ें... गुजरात में बच्चा झील में गिरा, बचाने गए अन्य 4 भी डूबे, पांचों की मौत गुजरात के पाटन जिले में रविवार रात को एक झील में डूबने से चार बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। घटना चाणस्मा के वडावली गांव के पास की है। बकरी चराने के दौरान एक बच्चा फिसलकर झील में गिर गया, उसे बचाने गए अन्य बच्चे और महिला भी पानी में डूब गई। पाटन के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव वालों ने बच्चों और महिला को झील से बाहर निकाला और चाणस्मा CHC ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनकी पहचान सिमरन सिपाही (13), मेहरा मालेक (9), अब्दुल मालेक (10), सोहेल कुरैशी (16) और फिरोजा मालेक (32) के रूप में हुई है।
source https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-headlines-10-february-gujrat-rajasthan-delhi-mp-uttar-pradesh-maharashtra-mumbai-134445851.html
source https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-headlines-10-february-gujrat-rajasthan-delhi-mp-uttar-pradesh-maharashtra-mumbai-134445851.html
Comments
Post a Comment