हुक्का-पानी बंद करने का फरमान, 18 पंचों पर केस:मंदिर निर्माण में नाम जोड़ने की मांग करने से नाराज हुए पंच, किया समाज से बहिष्कृत
जोधपुर के मथानिया पुलिस ने जोधपुर की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-4 के आदेश के बाद 18 पंचों के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन पंचों ने मंदिर निर्माण में नाम जोड़ने की मांग करने को लेकर परिवादी मूलाराम प्रजापत और उसके परिवार को समाज से बाहर करने का फरमान सुनाया। यह है मामला मूलाराम प्रजापत ने मथानिया क्षेत्र में मंदिर निर्माण को लेकर हुई बैठक में भाग लिया था। इसमें 20 से 25 गांवों के पंचों ने हिस्सा लिया। जब मूलाराम ने मंदिर में आर्थिक सहयोग देने के साथ शिलालेख पर अपना नाम जुड़वाने की मांग की, तो उसे नकार दिया गया। इसके बाद नैनाराम के फार्म पर हुई एक और बैठक में पंचों ने मूलाराम व उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का लिखित प्रस्ताव पास किया। मीटिंग में हुक्का-पानी बंद करने की घोषणा की गई और यह चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई मूलाराम के परिवार को सामाजिक कार्यक्रमों में बुलाएगा, तो उसे भी बहिष्कार झेलना पड़ेगा। पहले पुलिस ने नहीं सुनी, फिर कोर्ट में लगाई गुहार मूलाराम ने पहले मथानिया थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अधिवक्ता दिनेश जैन के माध्यम से न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मथानिया पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इन पर दर्ज हुआ केस नैनाराम, लुंबाराम, आईदानराम, मूलाराम पुत्र भैराराम, पुनाराम, शंकरराम, अर्जुनराम, हमीरराम, हीराराम, पप्पूराम, संतोखराम, पेमाराम, जसराज, मोहनराम, चेतनराम, पुखराज सहित कुल 18 पंचों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/order-to-stop-hookah-paani-case-filed-against-18-panchs-135053019.html
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/order-to-stop-hookah-paani-case-filed-against-18-panchs-135053019.html
Comments
Post a Comment