पाकिस्तानी पीएम शहबाज का झूठ- भारत ने पहले सीजफायर तोड़ा:कहा- पहलगाम की आड़ में पाकिस्तान पर हमला बेबुनियाद; हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ने तैयार
PM शहबाज शरीफ ने शनिवार रात 11:30 बजे दावा किया कि भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा। शहबाज का दावा है कि पिछली रात पूरी दुनिया ने देख लिया कि हमारी सेना ने अपने से कई गुणा ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसमें चंद घंटे लगे। उन्होंने कहा, 'अल्लाह के करम से हमारे शाहीनों फिजाओं में ऐसा तूफान बरसाया कि दुश्मन चीख उठा।' 3 घंटे बाद रात 8:30 बजे दोनों देशों ने एक दूसरे के इलाके में ड्रोन दिखाई देने की बात कही। पाकिस्तान ने दावा किया कि पेशावर में ड्रोन दिखाई देने के बाद पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया। सीजफायर के लिए अमेरिका ने मध्यस्थता की। शनिवार शाम 5:30 बजे यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'यूएसए की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।' पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने कहा कि दोनों देश तुरंत प्रभाव से सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना शांति और सुरक्षा के लिए कोशिश की है। भारत-पाक तनाव से जुड़ी पल-पल की खबर पढ़ने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं...
source https://www.bhaskar.com/international/news/india-pakistan-war-ceasefire-update-donald-trump-narendra-modi-shehbaz-sharifn-live-135001997.html
source https://www.bhaskar.com/international/news/india-pakistan-war-ceasefire-update-donald-trump-narendra-modi-shehbaz-sharifn-live-135001997.html
Comments
Post a Comment