पहलगाम हमले का बदला:छठी कक्षा की छात्रा ने पेंटिंग से दर्शाया ऑपरेशन सिंदूर का प्रभाव

जयपुर की केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 में कक्षा 6 की छात्रा दुविषा कुमावत ने एक अनूठी पेंटिंग बनाई है। इस पेंटिंग में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाया गया है। दुविषा ने अपनी कलाकृति में पीड़ित परिवारों के आंसुओं को सिंदूर के गोलों में बदलते हुए दिखाया है। उन्होंने दर्शाया है कि कैसे ये आंसू बारूद बनकर आतंकवादियों पर बरसे। पेंटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय सेना की दो वीर बेटियों को भी स्थान दिया गया है। कलाकृति में भारत की तीनों सेनाओं - थल सेना, वायु सेना और नौसेना को भी दर्शाया गया है। यह पेंटिंग आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता और न्याय की मांग को प्रदर्शित करती है।

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/sixth-grade-student-depicts-the-impact-of-operation-sindoor-through-painting-135001990.html

Comments