पुलिसकर्मी ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या:VDO भर्ती परीक्षा में लगी थी ड्यूटी, पेपर जमा कराकर किया सुसाइड

बूंदी में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार रात करीब 9 बजे बहादुर सिंह सर्किल के पास पोस्ट ऑफिस में हुई। घायल कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान किशन लाल शर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बूंदी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उमा शर्मा और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। SP राजेंद्र मीणा ने बताया कि कॉन्स्टेबल बहादुर सिंह की ड्यूटी VDO भर्ती परीक्षा में लगी थी। सर्किल स्थित पोस्ट ऑफिस में पेपर जमा होने के बाद वो वहां से रवाना होने वाले थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल, पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/news/policeman-commits-suicide-by-shooting-himself-bundi-rajasthan-136319637.html

Comments