पुष्कर मेले में दुकान से सूट चुराकर भागी लड़की- VIDEO:शाम को दो लड़कों के साथ पकड़ी, माफी मांगने पर दुकानदार ने छोड़ा

पुष्कर मेले में एक दुकान के बाहर टंगा सूट चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी एक लड़की ने की। उसके साथ दो लड़के भी दिखाई दे रहे है। दुकान में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हुई। बाद में शाम को लड़की अपने दोनों साथियों के साथ पकड़ी गई। जिनको माफी मांगने पर छोड़ दिया। पीड़ित दुकानदार ने कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई है। पुष्कर के गऊघाट के पास गुड्डू फैशन की दुकान पर एक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। इसमें एक लड़की आती हुई दिखाई दे रही है। लड़की पहले सूट के पास आई और दो लड़के आगे पीछे खडे़ हो गए। बाद में लड़की ने दुकान के बाहर टंगा सूट खोला और लेकर चलती बनी। दुकानदार ऋतिक कुमावत ने बताया कि चोरी करके गई महिला को गऊघाट के आगे रोड पर पकड़ लिया । जिस पर उसने महिला और उसके साथियों को पड़कर नगर पालिका स्थित अस्थाई थाने ले गए । जहां आरोपी लड़की द्वारा माफी मांगने पर दुकानदार ने उसे माफ करते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं करने की बात कही। बाइक चोरी की वारदातें भी हुई पुष्कर मेले के दौरान बाइक चोरी की वारदातें भी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुष्कर के फ्रेंड्स कॉलोनी में बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। ........... पढें ये खबर भी.... अजमेर के गोदाम से लोहे की प्लेट चोरी:CCTV में कैद हुई वारदात, पड़ोसियों ने बताया तो पीड़ित को पता चला अजमेर के जयपुर रोड भूनाबाए स्थित गोदाम से RCC की प्लेट चोरी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर प्लेट चोरी कर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पूरी खबर पढ़ें

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/girl-steals-suit-from-shop-at-pushkar-fair-video-136309962.html

Comments